• 7247059331, 9926989777,0771-4060464
  • Near Axis Bank, Shankar Nagar Raipur (C.G.)

Blog Details

blog
2020-08-15

Happy Independence Day

Happy Independence Day

✅ आप सभी की राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें। ✅ ⚡Independence Day, in India, national holiday celebrated annually on August 15. Independence Day marks the end of British rule in 1947 and the establishment of a free and independent Indian nation. It also marks the anniversary of the partition of the subcontinent into two countries, India and Pakistan, which occurred at midnight on August 14–15, 1947. ▶️On 15 August 1947, Jawaharlal Nehru, who became the first Prime Minister of India, raised the Indian national flag above the Lahori Gate of the Red Fort in Delhi. ⚡ Some Lines for Soldiers & Freedom Fighters ⚡ शुक्रगुजार हूँ, उन वीर जवानों का। शरहदो में तैनात, भारत माँ के लालों का।। जिनकी कोख़ ने उन्हें जन्म दिया, जिनकी आंचल में पल कर बड़ा हुआ, उन्हीं ने उन वीर को शरहदो पर भेज दिया। मैं शुक्रगुजार हूँ, उन वीरों को जन्म देने वाली वीर माताओं का।। सीना ठोक कर गर्व जताने वाले, ऊपर से शख्ती और अन्दर से प्यार बरसाने वाले, कैसे बयान करूँ, उस पिता की दशा। मैं शुक्रगुजार हूँ, उन पिता के न छलकने वाली, छलकती आँखों का।। रक्षाबंधन में तरसती आँखे, फिर उनके आने पर बिना त्यौहार, त्योहारों जैसे तैयारी करने वाली, वीर की बहन के उमंग का। मैं शुक्रगुजार हूँ, उन बहनों के सब्र और धैर्य का।। राह तकती बस इंतजार में बीत जाए सफर, लंबी उम्र की कामनायें लिए कुमकुम भरी माँग और सोलह श्रृंगार में है नज़र । फिर भी मिठी सी मुस्कान लिए, बस पूरे किए जा रही अपना फर्ज़।। मैं शुक्रगुजार हूँ, उन वीर की वीरांगणियों का।। पिता के बाहों में जाने को, व्याकुल पिता के प्यार और लाड़ पाने को। मैं शुक्रगुजार हूँ, उन वीर के बच्चों के समर्पण का।। सिर्फ हमारी हिफ़ाज़त के लिए इन्होंने इतने त्याग कियें। मैं शुक्रगुजार हूँ, इन वीरों के उन सारे बलिदानों का।। मैं शुक्रगुजार हूँ, उन वीर जवानों का। शरहदो में तैनात, भारत माँ के लालो का।। ▶️जय हिन्द, जय भारत▶️

For more please contact us

Enquiry
Software Company in Raipur : RAYS IT & DESIGN WORLD